त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव: 24 जुलाई को पहले चरण का मतदान

0
9

चकराता ब्लॉक की दूरस्थ पोलिंग पार्टियां पहले ही रवाना

देहरादून: उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण का मतदान 24 जुलाई को आयोजित किया जाएगा। इस चरण में देहरादून जिले के तीन विकासखंड—चकराता, कालसी और विकासनगर—के 514 मतदान केंद्रों पर वोटिंग होगी।

चुनाव प्रक्रिया के सुचारू संचालन हेतु चकराता ब्लॉक की दूरस्थ क्षेत्रों की 44 पोलिंग पार्टियां दो दिन पहले ही यानि मंगलवार को रवाना कर दी गईं। ये पार्टियां आशाराम वैदिक इंटर कॉलेज, विकासनगर से गंतव्य के लिए प्रस्थान कर चुकी हैं। वहीं, बाकी 470 पोलिंग पार्टियां 23 जुलाई को रवाना होंगी।

इस पहले चरण में मतदान केंद्रों की संख्या इस प्रकार है:

चकराता : 137

कालसी : 130

विकासनगर : 247

दूरस्थ क्षेत्रों के जिन मतदान स्थलों पर पहले से पोलिंग पार्टियां भेजी गई हैं, उनमें प्रमुख रूप से भूट, छजाड-हटाड, ऐठान, पटियूड, फनार, सारनी, किस्तुड, केराड, सुनीर, कोटि बावर, पुरटाड जैसे दुर्गम और पहाड़ी इलाके शामिल हैं। ये सभी स्थान भौगोलिक दृष्टि से कठिन पहुंच वाले हैं, जहाँ समय पर मतदान सामग्री और कर्मियों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए समय से पहले रवाना किया जाना आवश्यक था।

राज्य निर्वाचन आयोग और जिला प्रशासन की तैयारियों से साफ है कि इस बार पंचायत चुनाव को शांतिपूर्ण, पारदर्शी और समयबद्ध ढंग से संपन्न कराने का लक्ष्य रखा गया है।