त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव: मतगणना की सभी तैयारियां पूर्ण, कल सुबह आठ बजे से शुरू होगी प्रक्रिया

0
14

15,024 कार्मिक मतगणना में होंगे तैनात,

सुरक्षा की जिम्मेदारी 8,926 जवानों पर

विजयी जुलूसों पर पूर्ण प्रतिबंध, निर्वाचन आयोग ने दिए निर्देश

देहरादून। राज्य निर्वाचन आयोग ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना के लिए सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली हैं। प्रदेश के 12 जिलों के 89 विकासखंडों में कुल 10,915 पदों के लिए 31 जुलाई, बृहस्पतिवार को सुबह आठ बजे से मतगणना प्रारंभ होगी। मतगणना कार्य में 15,024 कार्मिकों को तैनात किया गया है, जबकि सुरक्षा व्यवस्था के लिए 8,926 पुलिस व अर्धसैनिक बलों के जवानों को लगाया गया है।

राज्य निर्वाचन आयोग ने बताया कि मतदान दो चरणों में 24 व 28 जुलाई को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ, जिसमें कुल 69.16 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। इसमें पुरुषों का मतदान प्रतिशत 64.23 और महिलाओं का 74.42 प्रतिशत रहा, जो लोकतंत्र के प्रति महिलाओं की जागरूकता को दर्शाता है। हरिद्वार जिले को छोड़कर शेष सभी 12 जिलों में चुनाव संपन्न हुए।

आयोग के सचिव ने बताया कि मतगणना प्रक्रिया की निगरानी प्रेक्षक, जोनल मजिस्ट्रेट और पुलिस अधिकारी करेंगे। प्रत्येक मतगणना केंद्र पर समुचित बैरिकेडिंग की गई है, ताकि किसी भी प्रकार की अव्यवस्था से बचा जा सके। मतगणना के बाद प्रत्येक विकासखंड स्तर पर रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा परिणाम घोषित किए जाएंगे, जिन्हें आयोग की वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा।

विजयी जुलूसों पर रहेगा प्रतिबंध

चुनाव परिणाम घोषित होने के पश्चात विजयी प्रत्याशियों द्वारा जुलूस निकालने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। राज्य निर्वाचन आयोग ने इस संबंध में सभी जिलाधिकारियों को लिखित निर्देश जारी किए हैं। आयोग ने स्पष्ट किया है कि मतगणना स्थल पर वरिष्ठ एवं अनुभवी अधिकारी को जोनल मजिस्ट्रेट के रूप में तैनात किया जाए, साथ ही प्रत्येक केंद्र पर एक पुलिस क्षेत्राधिकारी, थाना प्रभारी अथवा निरीक्षक की अनिवार्य रूप से ड्यूटी लगाई जाए।