त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2025: दोपहर 12 बजे तक 27% मतदान, सीएम धामी ने माँ संग किया मतदान

0
18

ऊधमसिंह नगर, 24 जुलाई। त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2025 के तहत राज्यभर में मतदान गुरुवार को शांतिपूर्ण ढंग से जारी है। निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार, सुबह 10 बजे तक 11.72% मतदान दर्ज किया गया, जबकि दोपहर 12 बजे तक यह आंकड़ा बढ़कर 27% हो गया।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ऊधमसिंह नगर जिले के नगला तराई स्थित राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय के बूथ संख्या 3 पर लाईन में लगकर मतदान किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री की माँ बिशना देवी ने भी अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

सीएम धामी ने मतदान के बाद सभी ग्रामीण मतदाताओं से लोकतंत्र के इस पर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की। उन्होंने कहा कि प्रत्येक मतदाता का एक-एक वोट पंचायत प्रणाली को सशक्त बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।