DEHRADUN: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में सोमवार देर रात एक भयानक सड़क हादसे में छह छात्रों की दर्दनाक मौत हो गई जबकि अन्य एक गंभीर रूप से घायल हो गया। इस घटना ने पूरे देहरादून को झकझोर कर रख दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार हादसा सोमवार देर रात को ओएनजीसी चौक के पास हुआ। जहां एक छात्रों से भरी इनोवा कार एक कंटेनर से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और उसमे सवार छह छात्रों की जान चली गई। जिनमे तीन युवक व तीन युवतियां शामिल हैं। एक छात्र गंभीर रूप से घायल है, जिसका इलाज चल रहा है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को क्षतिग्रस्त गाड़ी से बाहर निकालकर अस्पताल पहुँचाया।
देर रात्रि करीब दो बजे ओएनजीसी चौक के पास वाहन दुर्घटना की सूचना थाना कैंट को प्राप्त होने पर तुरंत ही मौके पर पुलिस बल पहुंचा। मौके पर एक इनोवा गाड़ी और एक कंटेनर दुर्घटनाग्रस्त स्तिथि में मिले। इनोवा कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त मिली। कार में सात लोग सवार थे, जिनमें से छह की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल है और अस्पताल में उसका उपचार चल रहा है। मरने वालों में तीन युवतियां भी शामिल हैं, जिनकी उम्र 18 से 24 वर्ष के बीच बताई जा रही है। इस हादसे में घायल युवक को गंभीर अवस्था में सिनर्जी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दुर्घटना में मृत सभी छह व्यक्तियों के शवों को कोरोनेशन, दून और इंदिरेश अस्पताल की मोर्चरी में भेजा गया है।