टिहरी जिले के घनसाली क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसे में दो स्कूली बच्चों की मौत हो गई, जब तेज हवाओं और बारिश के दौरान उन पर चीड़ का पेड़ गिर गया। मृतकों की पहचान नेल ग्राम पंचायत निवासी कक्षा 10 के छात्र आरव सिंह (16) और कक्षा 11 की छात्रा मानसी सिंह (14) के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार, यह हादसा दोपहर लगभग 1:30 बजे हुआ, जब दोनों बच्चे घुमेटीधार स्थित राजकीय इंटर कॉलेज से घर लौट रहे थे। अपने गांव से लगभग 200 मीटर पहले अचानक तेज आंधी और बारिश शुरू हो गई, जिसके चलते एक चीड़ का पेड़ उखड़कर उन पर गिर पड़ा।
स्थानीय लोग तुरंत मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक दोनों बच्चों ने दम तोड़ दिया था। सूचना मिलने पर राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (SDRF), जिला आपदा प्रबंधन दल और पुलिस मौके पर पहुंची। आवश्यक कार्रवाई और पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए।