पूरी तरह से उत्तराखंड में फिल्माई गई है फिल्म।
उत्तराखंड की संस्कृति, सौंदर्य और प्रतिभा को मिलेगा राष्ट्रीय मंच।
देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज, शुक्रवार को मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय में हिंदी फिल्म “5 सितम्बर” का पोस्टर लॉन्च किया। यह फिल्म पूरी तरह से उत्तराखंड में फिल्माई गई है और राज्य की सांस्कृतिक विरासत, नैसर्गिक सौंदर्य तथा स्थानीय कलाकारों को उजागर करने का प्रयास है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड तेजी से फिल्म निर्माण के लिए एक पसंदीदा स्थल के रूप में उभर रहा है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार अपनी फिल्म नीति के अंतर्गत निर्माता-निर्देशकों को हर संभव सहायता प्रदान कर रही है, ताकि अधिकाधिक फिल्में यहां बनें और राज्य के युवाओं को रोजगार एवं मंच प्राप्त हो।
उन्होंने कहा, “इस तरह की फिल्में उत्तराखंड की प्रतिभा को न केवल प्रोत्साहित करती हैं, बल्कि पर्यटन और संस्कृति को भी नई पहचान देती हैं।” उन्होंने फिल्म निर्माण टीम को शुभकामनाएं देते हुए आशा व्यक्त की कि यह फिल्म दर्शकों के मन को अवश्य छू पाएगी।
इस अवसर पर फिल्म के निर्देशक कुनाल शमशेर मल्ला सहित कलाकार संजय मिश्रा, ब्रिजेंद्र काला, ऋषभ खन्ना, भुवन खन्ना और दीपराज राणा उपस्थित थे।