आपदा प्रभावित क्षेत्रों का जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने किया निरीक्षण

आपदा की स्थिति में ग्राउंड जीरो पर डीएम, एसएसपी

देहरादून। आपदा की स्थिति को देखते हुए जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने मंगलवार को मालदेवता स्थित आपदा प्रभावित क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण किया और राहत एवं बचाव कार्यों की व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
प्रशासन ने मसूरी में सुरक्षा की दृष्टि से पर्यटकों को यात्रा न करने की सूचना जारी कर दी है। सभी होटलों एवं होम-स्टे संचालकों को निर्देशित किया गया है कि वे प्रभावित दिन पर्यटकों से कोई शुल्क न लें। होटल एसोसिएशन ने पर्यटकों के लिए निशुल्क प्रवास की व्यवस्था सुनिश्चित की है।
इसके अतिरिक्त, जिन होटलों को प्रशासन ने असुरक्षित चिह्नित किया है, वहां ठहरे पर्यटकों को धर्मशालाओं, गुरुद्वारों और अन्य सुरक्षित स्थलों पर स्थानांतरित कर ठहराने की व्यवस्था की गई है। नगर पालिका की बसों के माध्यम से पर्यटकों को सुरक्षित स्थानों तक पहुंचाया जा रहा है।
जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि राहत कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। वहीं, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए पुलिस बल को सतर्क रहकर प्रभावित क्षेत्रों में लगातार गश्त करने के निर्देश दिए।





