मुख्यमंत्री करेंगे प्रतिभाग, शहीदों के परिजनों को किया जाएगा सम्मानित
देहरादून: कारगिल विजय दिवस को “शौर्य दिवस” के रूप में प्रदेशभर में गरिमापूर्ण एवं भव्य रूप से मनाया जाएगा। इस अवसर पर राज्य स्तरीय मुख्य समारोह दिनांक 26 जुलाई 2025 को गांधी पार्क, देहरादून में आयोजित किया जाएगा, जिसमें मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी प्रतिभाग करेंगे और शहीदों के परिजनों, वीरांगनाओं एवं माताओं को सम्मानित किया जाएगा।
इस संबंध में जिलाधिकारी सविन बंसल के निर्देशन में तैयारियों को अंतिम रूप देने हेतु अपर जिलाधिकारी (एफ.आर.) के.के. मिश्रा ने गुरुवार को संबंधित अधिकारियों के साथ समन्वय बैठक आयोजित की।
प्रमुख निर्देश एवं तैयारियां:
कार्यक्रम स्थल: समस्त आयोजन गांधी पार्क, देहरादून में संपन्न होंगे।
सम्मान समारोह: मुख्यमंत्री द्वारा कारगिल युद्ध में शहीद हुए जवानों के परिजनों का सम्मान।
आवागमन व्यवस्था: सैनिक कल्याण एवं परिवहन विभाग द्वारा शहीद परिवारों, वीर नारियों एवं पूर्व सैनिकों के लिए समुचित लाने-ले जाने की व्यवस्था।
स्वच्छता एवं सुविधा: नगर निगम को गांधी पार्क एवं आस-पास विशेष स्वच्छता अभियान, मोबाइल टॉयलेट एवं अन्य सुविधाएं सुनिश्चित करने के निर्देश।
यातायात व्यवस्था: एसपी ट्रैफिक को पार्किंग एवं यातायात को सुव्यवस्थित बनाए रखने हेतु कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश।
मंच व्यवस्था: सैनिक कल्याण विभाग द्वारा टेंट, वैरिकेडिंग, बैठक व्यवस्था, सजावट, स्टेज एवं पेयजल आदि की मानक अनुसार व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी।
विशेष अतिथि एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम:
आमंत्रण: दो राज्यसभा सांसद, दो लोकसभा सांसद, दस विधायकगण, जिला पंचायत अध्यक्ष, एवं नगर निगम महापौर को विशेष आमंत्रण।
25 जुलाई को पूर्व संध्या पर: सांय 5 बजे से शहर के प्रमुख चौराहों पर देशभक्ति गीतों का प्रसारण।
संस्कृति विभाग: सांस्कृतिक प्रस्तुतियों की तैयारी।
शिक्षा विभाग: स्कूलों में जूनियर वर्ग हेतु चित्रकला तथा सीनियर वर्ग हेतु निबंध प्रतियोगिता आयोजित कर विजेताओं की सूची कार्यक्रम स्थल पर उपलब्ध कराई जाएगी, ताकि उन्हें सम्मानित किया जा सके।
उपस्थित अधिकारीगण:
बैठक में जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल (से.नि.) ओम प्रकाश फस्वार्ण, सहायक जिला सैनिक कल्याण अधिकारी एस.के. साहिनी, सीईओ वी.के. ढौंडियाल, सीओ सिटी विवेक सिंह कुटियाल, नगर निगम प्रतिनिधि एस.आई. राजेश बहुगुणा, फायर ऑफिसर किशोर उपाध्याय सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।