उत्तराखंड निवेश उत्सव – 2025 में केंद्रीय मंत्री ने राज्य सरकार के प्रयासों को सराहा
रुद्रपुर, उत्तराखंड: उत्तराखंड निवेश महोत्सव 2025 के अवसर पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में राज्य सरकार के पारदर्शी, तीव्र और दूरदर्शी कार्यप्रणाली की सराहना की। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड विकास का एक नया मॉडल बनकर उभर रहा है।
रुद्रपुर में आयोजित इस महोत्सव में दिसंबर 2023 में सम्पन्न वैश्विक निवेशक सम्मेलन के बाद ₹1 लाख करोड़ निवेश की सफल भूमि-स्तरीय शुरुआत का उत्सव मनाया गया। अमित शाह ने ₹3.56 लाख करोड़ के समझौता ज्ञापनों (MoUs) में से कई के प्रभावी क्रियान्वयन को उल्लेखनीय बताया। इसके परिणामस्वरूप अब तक 81,000 से अधिक प्रत्यक्ष रोजगार सृजित हो चुके हैं और सहायक उद्योगों के माध्यम से लगभग 2.5 लाख अप्रत्यक्ष रोजगार अवसरों के सृजन की संभावना जताई गई है।
शाह ने “विकसित भारत 2047” के विजन में उत्तराखंड की भूमिका को महत्वपूर्ण बताया और इसके आध्यात्मिक, सांस्कृतिक व पारिस्थितिक महत्व को रेखांकित किया। उन्होंने राज्य के द्वितीय व तृतीय श्रेणी के शहरों में हो रहे औद्योगिक विकास की भी प्रशंसा की और केंद्र सरकार की ओर से निरंतर सहयोग का आश्वासन दिया।
उन्होंने बताया कि मोदी सरकार के नेतृत्व में उत्तराखंड को अब तक ₹1.86 लाख करोड़ की केंद्रीय सहायता प्राप्त हुई है, जिसमें सड़क, रेल, हवाई अड्डा और रोपवे जैसी आधारभूत संरचना परियोजनाएं शामिल हैं।
अमित शाह ने उत्तराखंड को भविष्य में योग, आयुर्वेद, जैविक कृषि, पर्यटन, एमएसएमई और स्टार्टअप्स का एक प्रमुख केंद्र बनने की दिशा में अग्रसर बताते हुए राज्य की भूमिका को राष्ट्रीय आर्थिक और आध्यात्मिक पुनर्जागरण का वाहक करार दिया।
समापन करते हुए उन्होंने कहा, “उत्तराखंड अब सिर्फ एक पहाड़ी राज्य नहीं, बल्कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के गतिशील नेतृत्व में भारत के भविष्य के निर्माण में अग्रणी भूमिका निभाने वाला राज्य बन चुका है।”