DEHRADUN: आयुक्त, खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग, उत्तराखंड देहरादून के निर्देशों के अनुसार देहरादून जिले में राशन कार्ड सत्यापन का अगला चरण प्रारंभ हो गया है। इस चरण में सभी राशन कार्ड धारकों का बायोमैट्रिक ई-केवाईसी सरकारी सस्ता गल्ला दुकानों पर स्थापित नवीन बायोमैट्रिक मशीनों के माध्यम से किया जाएगा।
जिला पूर्ति अधिकारी देहरादून के०के० अग्रवाल ने बताया कि इस कार्य हेतु सभी पूर्ति अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं। ई-केवाईसी कराना सभी राशन कार्ड धारकों के लिए अनिवार्य है।
कैसे कराएं ई-केवाईसी
राशन कार्ड में दर्ज प्रत्येक परिवार सदस्य को अपने आधार कार्ड के साथ अपने नजदीकी सरकारी सस्ता गल्ला दुकान पर जाना होगा।
दुकानदार राशन कार्ड या आधार नंबर डालकर मशीन पर परिवार के सदस्यों की सूची स्क्रीन पर प्रदर्शित करेगा।
संबंधित सदस्य का नाम चयन कर मशीन पर बायोमैट्रिक (फिंगरप्रिंट) सत्यापन लिया जाएगा।
सत्यापन पूरा होने पर ई-केवाईसी पूर्ण मानी जाएगी।
यह प्रक्रिया पूरी तरह निशुल्क है, इसके लिए किसी भी प्रकार का शुल्क देय नहीं है।
एक बार ई-केवाईसी होने के बाद फिर से यह करवाने की आवश्यकता नहीं होगी।
यदि ई-केवाईसी में किसी प्रकार की समस्या आती है, तो राशन कार्ड धारक अपने क्षेत्र के पूर्ति अधिकारी अथवा जिला पूर्ति कार्यालय देहरादून से संपर्क कर सकते हैं।