अल्मोड़ा: अल्मोड़ा जिले में कल देर रात एक कार करीब 500 मीटर गहरी खाई में गिर गई। कार में तीन लोग सवार थे। जिनमें से दो की मृत्यु हो गई और एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है।
सोमवार, देर रात काफलीगैर बागेश्वर रोड से जमराड़ी बैंड की तरफ आ रही कार जब अल्मोड़ा के नौगांव पीपली के पास पहुंची, इस दौरान कार गहरी खाई में गिर गई। इस हादसे में दो लोगों की जान चली गई और एक व्यक्ति घायल हुआ। कार में ड्राइवर सहित तीन लोग सवार थे।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम और SDRF टीम मौके पर पहुंच गई। घटनास्थल पर पहुंचकर दोनों टीमों ने मिलकर रेस्क्यू अभियान शुरू कर दिया।