UTTARAKHAND NEWS: दिव्यांगजनों के सशक्तिकरण हेतु NCSC देहरादून में LED लड़ी प्रशिक्षण कार्यक्रम का प्रमाण पत्र वितरण समारोह आयोजित

0
2

देहरादून: दिव्यांगजनों के प्रशिक्षण और रोजगार के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य कर रहा नेशनल करियर सर्विस सेंटर फॉर डिफरेंटली एबल्ड (NCSC for DA), देहरादून भारत सरकार के श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के अधीनस्थ रोजगार महानिदेशालय द्वारा वर्ष 2018 में स्थापित किया गया था। यह प्रतिष्ठित संस्थान उत्तराखंड के सभी दिव्यांग नागरिकों को रोजगार पंजीकरण, स्वरोजगार, कौशल विकास और व्यावसायिक मार्गदर्शन जैसी सेवाएं प्रदान कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने हेतु कार्यरत है।

इसी क्रम में, केंद्र द्वारा हर्षल फाउंडेशन के सहयोग से एक सप्ताह की एलईडी लड़ी निर्माण प्रशिक्षण कार्यशाला सफलतापूर्वक आयोजित की गई। प्रशिक्षण पूर्ण होने के उपरांत आयोजित प्रमाण पत्र वितरण समारोह में विधायक राजपुर क्षेत्र खजानदास एवं विधायक कैंट क्षेत्र सविता कपूर ने बतौर मुख्य अतिथि सहभागिता की। दोनों अतिथियों ने कुल 40 दिव्यांग लाभार्थियों को प्रशिक्षण प्रमाण पत्र प्रदान कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

कार्यक्रम का संचालन हर्षल फाउंडेशन की कार्यकारी अध्यक्ष रमा गोयल द्वारा किया गया। इस अवसर पर केंद्र के पुनर्वास अधिकारी संतोष कुमार सिंह ने उपस्थित अतिथियों का स्वागत करते हुए केंद्र की गतिविधियों एवं भारत सरकार द्वारा दिव्यांगजनों के लिए चलाए जा रहे प्रशिक्षण और रोजगार कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी साझा की।

यह कार्यक्रम दिव्यांगजनों के सामाजिक और आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल के रूप में देखा जा रहा है।