हरबंस कपूर मेमोरियल कम्युनिटी हॉल
DEHRADUN: देहरादून के डाकरा-गढ़ी कैंट क्षेत्र को रविवार को एक बड़ी सौगात मिली जब मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 12.51 करोड़ रुपये की लागत से तैयार अत्याधुनिक कम्युनिटी सेंटर का लोकार्पण किया। इस भवन का निर्माण मसूरी-देहरादून विकास प्राधिकरण (MDDA) द्वारा किया गया है और यह पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वर्गीय हरबंस कपूर के नाम पर समर्पित किया गया है। कम्युनिटी सेंटर की जमीन कैंट बोर्ड द्वारा उपलब्ध कराई गई थी।
इस सेंटर की कुल क्षमता लगभग 1000 लोगों की है और इसे शादी समारोह, सामाजिक आयोजनों एवं पार्टियों के लिए आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित किया गया है, जिसमें पर्याप्त पार्किंग की व्यवस्था भी शामिल है। इससे स्थानीय निवासियों को आयोजन स्थल की कमी की समस्या से राहत मिलेगी।
मुख्यमंत्री धामी ने इस अवसर पर कहा कि स्व. हरबंस कपूर ने अपने मिलनसार व्यवहार और जनसेवा से जनता के दिल में विशेष स्थान बनाया था। उनके नाम पर बना यह भवन न सिर्फ गढ़ी कैंट बल्कि आसपास के क्षेत्रों के लिए भी एक प्रमुख सामाजिक आयोजन केंद्र बनेगा। उन्होंने MDDA के उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी को निर्देश दिए कि भवन के संचालन हेतु एक स्पष्ट एसओपी (SOP) तैयार की जाए ताकि यह उचित शुल्क पर आम नागरिकों को उपलब्ध हो सके।
मुख्यमंत्री ने देश की सेना के शौर्य का जिक्र करते हुए कहा कि सेना ने अदम्य साहस, पराक्रम और रणनीति से पाकिस्तान को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया है। हमारे सशस्त्र बलों ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले का मुंहतोड़ जवाब देते हुए पाकिस्तान में स्थित आतंकियों के ठिकानों को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया है। भारत की सेना ने दुश्मन की नापाक हरकतों का करारा जवाब दिया है। उन्होंने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मजबूत नेतृत्व और स्पष्ट नीति के कारण आतंकवाद के खिलाफ सशक्त कार्रवाई हुई है। प्रधानमंत्री ने हमेशा मानवता पर विशेष ध्यान दिया है। उन्होंने कहा केंद्र और राज्य सरकार राष्ट्र प्रथम की नीति पर चलती है। हमारे लिए राष्ट्र सबसे प्रथम है। उन्होंने कहा देश के जवान सरहदों पर मां भारती की सुरक्षा के लिए खड़े हैं। सेना का साहस अद्भुत है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में राज्य सरकार, उत्तराखंड के समग्र विकास हेतु निरंतर कार्य कर रही है। राज्य में बुनियादी ढांचे, शिक्षा और स्वास्थ्य हर क्षेत्र में काम हो रहा है। राज्य में युवाओं को रोजगार देने में सारे रिकॉर्ड तोड़े गए हैं। बीते 3 सालों में 23 हजार से अधिक सरकारी नौकरियों में नियुक्तियां युवाओं को दी गई हैं, आगे भी अनवरत रूप से नौकरी देने का सिलसिला जारी रहेगा। उन्होंने कहा देश में सबसे पहले समान नागरिक संहिता लागू करने का ऐतिहासिक कार्य किया गया है। पूर्व की सरकारों की विफलताओं के कारण देवभूमि की डेमोग्राफी में गंभीर बदलाव देखने को मिल रहे थे। जिसके लिए राज्य सरकार ने देवभूमि की सांस्कृतिक पहचान और डेमोग्राफी को संरक्षित रखने के लिए कठोर कदम उठाए हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार देहरादून को आधुनिक और विकसित शहर बनाने के लिए कार्य कर रही है। देहरादून में लगभग 14 सौ करोड़ रुपये की लागत की विभिन्न विकास परियोजनाओं पर कार्य किया जा रहा है। देहरादून में ट्रैफिक और पार्किंग की समस्या के स्थायी समाधान के लिए योजनाबद्ध तरीके से कार्य जारी है। रिस्पना और बिंदाल नदियों के ऊपर एलिवेटेड रोड के निर्माण की योजना भी तैयार की जा रही है। उन्होंने कहा देहरादून को ऐसा शहर बनाया जा रहा है जो विकास, पर्यावरण संरक्षण और जनसुविधाओं के क्षेत्र में देशभर में एक आदर्श उदाहरण बने। इसके साथ ही देहरादून दिल्ली एलिवेटेड रोड, सोंग बांध परियोजना, जैसी अनेकों योजनाओं पर कार्य जारी है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में चार धाम यात्रा गतिमान है। राज्य सरकार चार धाम यात्रा पर निगरानी बनाए हुए हैं। हजारों की संख्या में श्रद्धालु उत्तराखंड आ रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा राज्य सरकार उत्तराखंड आने वाले श्रद्धालुओं के स्वागत एवं उनकी सुरक्षा के लिए संकल्पित है।
लोकार्पण समारोह में मंत्री गणेश जोशी, विधायक सविता कपूर (हरबंस कपूर की पत्नी), कैंट बोर्ड अध्यक्ष ब्रिगेडियर आरएस थापा, महानगर बीजेपी अध्यक्ष सिद्धार्थ अग्रवाल और नेहा जोशी सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
MDDA के उपाध्यक्ष तिवारी ने जानकारी दी कि इस भवन का निर्माण तय समय के भीतर लगभग डेढ़ साल में पूरा किया गया। उन्होंने बताया कि अन्य क्षेत्रों में भी इस तरह के सामुदायिक भवनों के निर्माण की योजना प्राधिकरण द्वारा आगे बढ़ाई जा रही है।