image image image

UTTARAKHAND NEWS: राष्ट्रीय सरस मेले सातवें दिन उद्यमियों एवं लाभार्थियों संग गोष्ठी का आयोजन

0
8

उत्तराखण्ड में स्वयं सहायता समूहों के लिए अच्छा माहौल: अध्यक्ष, इंदिरा महिला स्वयं सहायता समूह 

स्वयं सहायता समूह ने राज्य सरकार का किया धन्यवाद।

DEHRADUN:  रेंजर्स ग्राउण्ड, देहरादून में आयोजित राष्ट्रीय सरस मेले सातवें दिन, ब्रहस्पतिवार, 24 अक्टूबर 2024 को पर्यटन एवं उद्योग विभाग द्वारा होम स्टे व्यवसाईयों सूक्ष्म लघु और मध्यम उद्यमियों एवं लाभार्थियों के साथ गोष्ठी का आयोजन किया गया। वहीं आयोजित दस दिवसीय सरस मेले में सायं इंडियन ओशन बैंड द्वारा अपनी प्रस्तुति से सभी दर्शकों का मनमोहा तथा थिरकने पर मजबूर कर दिया।  लोक गायक रेशमा शाह एवं राजेंद्र सिंह द्वारा जोनसारी लोक गायन से सभी का मन मोह लिया और लोगों को खूब थिरकाया ।

सरस मेले में राजस्थान से आए इंदिरा महिला स्वयं सहायता समूह की अध्यक्ष सुनीता देवी सवासिया ने बताया कि वह राजस्थानी जूती का व्यापार कर रही है तथा प्रत्येक दिन  ₹8 से 10 हजार की सेल हो जाती है। उन्होंने अपने अनुभव बताते हुए कहा कि उत्तराखण्ड में स्वयं सहायता समूहों के लिए अच्छा माहौल है तथा यहां के स्वयं सहायता समूहों से जानकारी मिली कि उत्तराखण्ड सरकार द्वारा स्वयं सहायता समूहों के उत्थान हेतु अनेको योजनाएं संचालित की जा रही है तथा यहां की लखपति दीदी योजना ने खासा प्रभावित किया। उन्होंने बताया कि अन्य राज्यों की भांति उन्हें उत्तराखंड में भी अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। स्वयं सहायता समूह द्वारा इस आयोजन के लिए राज्य सरकार का धन्यवाद व्यक्त किया।

शाम के कार्यक्रम में आज मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह, संयुक्त मजिस्ट्रेट गौरी, निदेशक ग्राम में विकास अभिकरण विक्रम सिंह आदि अधिकारी एवं कार्मिक उपस्थित रहे।