Weather: बीते गुरुवार को राज्य के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में जमकर बर्फबारी हुई है। उत्तराखंड में चारों धामों में भी बीते दिन लगातार बर्फबारी होती रही। वहीं कुछ क्षेत्रों में जमकर बारिश हुई। राज्य के ऊंचाई वाले क्षेत्रों बारिश और बर्फ़बारी होने के कारण तापमान में गिरावट आ गई है। राज्य में पर्वतीय जिलों से लेकर मैदानी क्षेत्रों तक ठिठुरन बढ़ गई है।
बीते गुरुवार की सुबह से ही उत्तराखंड में जमकर बर्फबारी और बारिश हुई है। राज्य के चारों धामों सहित अन्य हिल स्टेशनों में जमकर बर्फ जमी हुई है। वहीं कुछ सड़कों पर बर्फ जमने के कारण आवाजाही बंद हो गई है। आज भी राज्य के कुछ पर्वतीय जिलों में हल्की बारिश की संभावना जताई जा रही हैं।
उत्तराखंड के पहाड़ों में बृहस्पतिवार को मौसम में आए बदलाव के बाद धनोल्टी, चकराता, बुरांशखंडा, नागटिब्बा, सुरकंडा में जमकर बर्फबारी हुई। मसूरी में बारिश के साथ ऊंचाई वाले इलाकों हल्की बर्फबारी भी हुई।