उत्तराखंड विधानसभा का मानसून सत्र 19 अगस्त से भराड़ीसैंण में होगा

0
18

DEHRADUN: उत्तराखंड विधानसभा का मानसून सत्र 19 अगस्त से 22 अगस्त तक चमोली जनपद स्थित ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण के भराड़ीसैंण में आयोजित किया जाएगा। इस संबंध में शुक्रवार को प्रमुख सचिव, विधायी एवं संसदीय कार्य, धनंजय चतुर्वेदी द्वारा आदेश जारी किए गए।

गौरतलब है कि 28 जून को आयोजित मंत्रिमंडल की बैठक में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को विधानसभा के मानसून सत्र की तिथि व स्थान तय करने के लिए अधिकृत किया गया था। इसके बाद मुख्यमंत्री द्वारा समय व स्थल का निर्णय लिया गया। यह वर्ष 2025 का दूसरा विधानसभा सत्र होगा, जिसमें धामी सरकार कई महत्वपूर्ण विधेयक प्रस्तुत कर सकती है।