UTTARAKHAND: दृष्टिबाधित बच्चों के गीत से भावुक हुईं राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू

0
29

देहरादून: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की उत्तराखंड यात्रा का एक अत्यंत भावुक क्षण शुक्रवार को देखने को मिला, जब देहरादून स्थित राष्ट्रीय दृष्टिबाधित व्यक्तियों के सशक्तीकरण संस्थान (एनआईईपीवीडी) के दृष्टिबाधित बच्चों ने उनके सम्मान में एक मधुर और भावनाओं से भरा जन्मदिन गीत प्रस्तुत किया।

बच्चों ने सदाबहार गीत “बार-बार दिन ये आए, बार-बार दिल ये गाए, तुम जियो हजारों साल…” को ऐसी पवित्रता, मासूमियत और गहराई के साथ गाया कि पूरा सभागार तालियों, भावनाओं और आत्मीयता से गूंज उठा। इस गीत को सुनते हुए राष्ट्रपति की आंखें नम हो गईं और वे स्पष्ट रूप से भावविभोर नजर आईं।

यह मार्मिक क्षण राष्ट्रपति मुर्मू की तीन दिवसीय उत्तराखंड यात्रा के दौरान सामने आया, जिसकी शुरुआत गुरुवार को हुई थी।

बच्चों के साथ यह आत्मीय संवाद और उनका गीत, इस यात्रा के सबसे संवेदनशील और अविस्मरणीय पलों में से एक बन गया है।