UTTARAKHAND WEATHER: करवट बदलेगा मौसम। बढ़ेगी ठिठुरन

0
111

उत्तराखंड में कल बदलेगा मौसम का मिजाज। मैदानी इलाकों में हो सकती है बूंदाबांदी तथा पहाड़ी इलाकों में पड़ सकती है बर्फ।

उत्तराखण्ड। उत्तराखण्ड में एक लंबे समय के बाद मौसम करवट लेने को तैयार है। 8 दिसंबर से मौसम का मिजाज बदलने वाला है। मौसम विभाग ने राज्य के पहाड़ी इलाकों में हल्की बारिश के साथ बर्फबारी की संभावना जताई है, जिसके चलते पहाड़ से लेकर मैदानी इलाकों का तापमान गिर सकता है और ठिठुरन बढ़ सकती है। मौसम विभाग ने 8 और 9 दिसंबर को पहाड़ी इलाकों के साथ-साथ मैदानी इलाकों में भी एहतियात बरतने की हिदायत दी है। 

राज्य में करीब एक महीनेे से भी अधिक लंबे अंतराल के बाद एक बार फिर मौसम का मिजाज बदल रहा है। राज्य के टिहरी, देहरादून, पौड़ी, चंपावत, नैनीताल, उधम सिंह नगर तथा हरिद्वार में 8 दिसंबर का येलो अलर्ट जारी किया गया। जिसके तहत कहीं-कहीं गरज के साथ आकाशीय बिजली चमकने एवं वर्षा होने की संभावना है।

मौसम विभाग का कहना है की 8 और 9 दिसंबर को उत्तराखंड राज्य के 2500 मीटर व उससे अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में कहीं-कहीं वर्षा और बर्फबारी हो सकती है। जबकि उत्तराखंड के मैदानी इलाको में हल्की बारिश हो सकती है, जिसके चलते तापमान में गिरावट आ सकती है। पूर्वानुमान के अनुसार 10 दिसंबर के बाद राज्य में फिर से मौसम शुष्क हो जायेगा, परंतु तापमान में गिरावट के कारण ठिठुरन वाली ठण्ड बरकरार रहेगी।