Weather Update: उत्तराखंड में मौसम ने एक बार फिर करवट बदली है। देर रात से ही उत्तराखंड के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी जारी है तथा निचले इलाकों में बारिश के साथ शीतलहर चलने से ठंड बढ़ गई है। मौसम विभाग ने आज गुरुवार को भी प्रदेश के सात जिलों में गरज के साथ ओलावृष्टि की चेतावनी दी है। वहीं राज्य के पर्वतीय जिलों में बारिश और बर्फबारी की संभावना भी जताई है।
देहरादून मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, 20 फरवरी को राज्य के अधिकांश क्षेत्रों में मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है। आज देहरादून, पौड़ी, टिहरी, हरिद्वार, नैनीताल, चंपावत और ऊधमसिंह नगर में कुछ स्थानों पर गरज-चमक के साथ ओलावृष्टि की संभावना है। वहीं, उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में हल्की बारिश होने की संभावना जताई गई है। आज प्रदेश के 2800 मीटर के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी देखने को मिलेगी। बारिश और बर्फबारी के कारण तापमान में गिरावट आ सकती है। मौसम विभाग के अनुसार 21 फरवरी को राज्य के कुछ पर्वतीय जिलों में बारिश और बर्फबारी हो सकती है। वहीं आज राज्य के सभी जिलों में मौसम बदला हुआ रहेगा।