UTTARAKHAND NEWS: सीएम धामी ने पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत से की मुलाकात

0
22

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत से की मुलाकात, जल्द स्वास्थ्य लाभ की कामना।

DEHRADUN: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत से उनके डिफेंस कॉलोनी स्थित आवास पर भेंट की। इस दौरान मुख्यमंत्री धामी ने हरीश रावत को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएँ और बधाइयाँ दीं।

मुख्यमंत्री धामी ने हाल ही में हुई दुर्घटना के बाद हरीश रावत के स्वास्थ्य की जानकारी ली और उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ के लिए ईश्वर से प्रार्थना की।

इस मौके पर दोनों नेताओं के बीच सौहार्दपूर्ण माहौल में चर्चा हुई। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि स्वस्थ एवं प्रसन्न रहना ही जीवन की सबसे बड़ी पूँजी है। उन्होंने रावत के शीघ्र पूर्ण स्वस्थ होकर सक्रिय जीवन में वापसी की कामना की।

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने भी मुख्यमंत्री धामी का आभार व्यक्त करते हुए उनके स्नेह और शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद दिया।