देहरादून शहर को जाममुक्त बनाने की दिशा में बड़ा कदम — सीएम की प्रेरणा से जिला प्रशासन का अभिनव ‘ऑटोमेटेड पार्किंग एवं फ्री सखी कैब प्रोजेक्ट’ हुआ जनसमर्पित।

महिला स्वयं सहायता समूह के संचालन में राज्य की पहली ऑटोमेटेड पार्किंग।
5 किमी दायरे में निःशुल्क सखी ई-वी कैब सेवा शुरू
जल्द ही 6 अतिरिक्त सखी वाहन भी जुड़ेंगे।
आरएफपी प्रक्रिया जारी।

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की प्रेरणा से जिला प्रशासन देहरादून ने शहर को जाममुक्त और यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने की दिशा में एक और बड़ा कदम उठाया है। बुधवार को परेड ग्राउंड स्थित “ऑटोमेटेड पार्किंग प्रोजेक्ट” के अंतर्गत “फ्री सखी कैब सेवा” का शुभारंभ विधायक खजानदास, महापौर सौरभ थपलियाल, जिलाधिकारी सविन बंसल और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर किया।
🔹 महिलाओं के सशक्तिकरण की दिशा में अनूठा कदम
राज्य की पहली ऑटोमेटेड पार्किंग का संचालन अब महिला स्वयं सहायता समूह के हाथों में है। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (NRLM) के तहत गठित कृष्णा स्वयं सहायता समूह, विकासनगर वर्तमान में परेड ग्राउंड पार्किंग का संचालन कर रहा है।
पार्किंग से समूह को ₹29,120 प्रतिदिन की आय हो रही है, जो निरंतर बढ़ रही है। शटल सेवा जुड़ने से आय और अधिक बढ़ने की संभावना है। यह पहल महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के साथ ‘लखपति दीदी’ बनने की दिशा में प्रेरित कर रही है।
🔹 5 किमी दायरे में निःशुल्क सखी ई-वी कैब सुविधा
“फ्री सखी कैब सेवा” के अंतर्गत दो टाटा पंच ईवी वाहन जिला ग्राम्य विकास अभिकरण को आवंटित किए गए हैं। ये वाहन ऑटोमेटेड पार्किंग में वाहन पार्क करने वाले नागरिकों को 5 किमी के दायरे में प्रमुख बाजारों व कार्यालय क्षेत्रों तक मुफ्त ड्रॉप सुविधा प्रदान करेंगे।
शुरुआत में 2 वाहन सेवा में लगाए गए हैं, जबकि 6 अतिरिक्त सखी ईवी वाहन शीघ्र ही जोड़े जाएंगे।
🔹 शटल सेवा के लिए चिन्हित रूट व स्टॉप
शहर में यातायात को सुचारू रखने के लिए 5 प्रमुख रूट व स्टॉप चिन्हित किए गए हैं —
-
परेड ग्राउंड रूट: परेड ग्राउंड, गांधी पार्क, पल्टन बाजार, घंटाघर
-
राजपुर रोड रूट: कांग्रेस भवन, क्रॉसरोड मॉल, होटल बुलेवर्ड, एस्लेहॉल-ग्लोब चौक
-
सचिवालय रूट: परेड ग्राउंड से सचिवालय तक
यह सेवा PPP (Public Private Partnership) मॉडल पर संचालित की जाएगी।
🔹 शहर की पार्किंग व्यवस्था में बड़ा सुधार
देहरादून के तीन प्रमुख स्थलों — परेड ग्राउंड, तिब्बती मार्केट और कोरोनेशन हॉस्पिटल — पर 261 वाहनों की कुल क्षमता वाली 3 नई ऑटोमेटेड पार्किंग विकसित की गई हैं:
-
परेड ग्राउंड: 111 वाहन
-
तिब्बती मार्केट: 132 वाहन
-
कोरोनेशन हॉस्पिटल: 18 वाहन
इन पार्किंगों का विधिवत लोकार्पण मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा शीघ्र किया जाएगा।
🔹 अनधिकृत पार्किंग पर सख्ती
अब सुभाष रोड, गांधी पार्क, एस्लेहॉल, घंटाघर, तिब्बती मार्केट और अन्य व्यस्त सड़कों पर वाहन खड़ा करने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
पिछले एक माह से अलग क्रेन यूनिट तैनात है, जो सड़क किनारे पार्क किए गए वाहनों को सीज करेगी। प्रशासन का उद्देश्य लोगों को अधिकतम पार्किंग उपयोग के लिए प्रेरित करना है।
🔹 जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों की प्रतिक्रियाएँ
विधायक खजानदास ने कहा कि “जिला प्रशासन देहरादून शहर को जाम से मुक्त करने के लिए लगातार सराहनीय कार्य कर रहा है। सखी वाहन सेवा महिलाओं को सशक्त बनाते हुए आम जनता को राहत देगी।”
जिलाधिकारी सविन बंसल ने कहा कि “मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन में यह परियोजना विकसित की गई है। पारंपरिक पार्किंग की तुलना में ऑटोमेटेड पार्किंग की लागत तीन गुना सस्ती है और यह कम समय में निर्मित होती है। जनसहभागिता और शटल सेवा से शहर में यातायात सुचारू रूप से संचालित होगा।”
🔹 कार्यक्रम में उपस्थित प्रमुख अधिकारी
महापौर सौरभ थपलियाल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह, मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह, पुलिस अधीक्षक (नगर) प्रमोद कुमार, एसपी यातायात लोकजीत सिंह, नगर मजिस्ट्रेट प्रत्युष सिंह, निदेशक ग्राम्य विकास विक्रम सिंह, डीटीओ दीपक सैनी, जिला विकास अधिकारी सुनील कुमार एवं कृष्णा महिला स्वयं सहायता समूह की सदस्याएँ उपस्थित रहीं।
देहरादून जिला प्रशासन की यह पहल “ऑटोमेटेड पार्किंग + फ्री सखी कैब सेवा” न केवल शहर की यातायात समस्या का समाधान प्रस्तुत करती है, बल्कि महिला सशक्तिकरण, हरित परिवहन और जनसुविधा के क्षेत्र में भी एक नई मिसाल स्थापित करती है।









