देहरादून में आयोजित होगा सांसद खेल महोत्सव, डॉ. नरेश बंसल ने की तैयारियों की समीक्षा

0
35

देहरादून: भाजपा के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद डॉ. नरेश बंसल की अध्यक्षता में गुरुवार को देहरादून जिले में आयोजित होने वाले सांसद खेल महोत्सव (MP Sports Festival) की तैयारियों को लेकर जिला अधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में खेलों के विभिन्न स्तरों पर होने वाले आयोजन की प्रगति की समीक्षा की गई और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

बैठक के दौरान सांसद डॉ. बंसल ने आयोजन की तैयारियों की विस्तार से समीक्षा की और संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि महोत्सव के सभी चरणों का संचालन सुचारू एवं प्रभावी ढंग से किया जाए। तय कार्यक्रम के अनुसार ग्राम स्तर के खेल आयोजन 27 अक्टूबर, ब्लॉक स्तर के आयोजन 12 और 13 नवंबर, जबकि जिला स्तर के खेल आयोजन 20 से 25 दिसंबर तक आयोजित किए जाएंगे।

डॉ. नरेश बंसल ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर देशभर में सांसद खेल महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है, जिसका उद्देश्य नई खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करना और उन्हें आगे बढ़ने का मंच प्रदान करना है। उन्होंने कहा कि यह महोत्सव ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों के युवाओं के लिए अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने का एक सशक्त अवसर होगा।

उन्होंने अधिकारियों से आग्रह किया कि खेलों को गांव-गांव तक पहुँचाया जाए ताकि नए खिलाड़ियों को खेल प्रशिक्षण और भागीदारी का अवसर मिल सके। डॉ. बंसल ने कहा कि फिट इंडिया और खेलो इंडिया जैसे अभियानों ने देश में खेल संस्कृति को मजबूत किया है, और सांसद खेल महोत्सव इसी दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम है।

सांसद ने युवाओं से अपील की कि वे सांसद खेल महोत्सव पोर्टल पर टीम एवं व्यक्तिगत प्रतियोगिताओं के लिए पंजीकरण कर अधिक से अधिक संख्या में भाग लें और अपने खेल कौशल का प्रदर्शन करें।

बैठक में उपस्थित प्रमुख अधिकारियों में अभिनव शाह (मुख्य विकास अधिकारी, देहरादून), विक्रम सिंह (परियोजना निदेशक), ए.एस. उनियाल (संयुक्त निदेशक, उच्च शिक्षा), आलोक मिश्रा (संयुक्त निदेशक, तकनीकी शिक्षा), विनोद कुमार धौंडीवाल (मुख्य शिक्षा अधिकारी), मोनिका नंदल (उप निदेशक, माई भारत), पी.सी. पांडे (जिला युवा कल्याण अधिकारी), रविंद्र भंडारी (जिला क्रीड़ा अधिकारी, देहरादून), संदीप डुकलान (सहायक कोच), और दीपक कुमार (फुटबॉल कोच) सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

बैठक के समापन पर डॉ. नरेश बंसल ने विश्वास व्यक्त किया कि यह महोत्सव न केवल युवाओं को खेलों के प्रति प्रेरित करेगा बल्कि देहरादून जिले के प्रत्येक कोने से नई खेल प्रतिभाओं को पहचानने और उन्हें आगे बढ़ाने का मार्ग भी प्रशस्त करेगा।