देहरादून। उत्तराखंड के कुछ इलाकों में राज्य मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा भारी बारिश की चेतावनी जारी किए जाने के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेशवासियों से सतर्क रहने और अनावश्यक यात्रा से बचने की अपील की है। उन्होंने लोगों से प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन करने को कहा है।
मुख्यमंत्री ने विशेष तौर पर उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (यूकेपीएससी) द्वारा रविवार को आयोजित होने जा रही संयुक्त राज्य सिविल/प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा-2025 में शामिल हो रहे अभ्यर्थियों को सावधानी बरतने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि अभ्यर्थी मौसम की स्थिति को देखते हुए अपने परीक्षा केंद्रों के लिए समय से पहले निकलें, ताकि किसी प्रकार की असुविधा न हो।
सीएम धामी ने कहा, “अभ्यर्थियों की सुरक्षा और परीक्षा का निर्बाध संचालन सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में शामिल है।” उन्होंने बताया कि राज्य सरकार स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए है और स्थानीय प्रशासन को हर आवश्यक सहायता मुहैया कराई जा रही है।
इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि भारी वर्षा की संभावना को ध्यान में रखते हुए अपने-अपने जिलों में प्रशासनिक मशीनरी को हाई अलर्ट पर रखें, ताकि किसी भी आपात स्थिति से प्रभावी ढंग से निपटा जा सके।





