हेमकुंड साहिब और लोकपाल लक्ष्मण मंदिर के कपाट शीतकाल के लिए बंद, 2.75 लाख श्रद्धालुओं ने किए दर्शन

चमोली: विश्वप्रसिद्ध हेमकुंड साहिब गुरुद्वारा और प्राचीन लोकपाल लक्ष्मण मंदिर के कपाट शुक्रवार को धार्मिक विधि-विधान के साथ शीतकाल के लिए बंद कर दिए गए। समुद्र तल से लगभग 15,000 फीट की ऊंचाई पर स्थित ये पवित्र तीर्थस्थल दोपहर करीब 1:30 बजे श्रद्धा भरे वातावरण में गुरबाणी के मधुर कीर्तन और वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच बंद किए गए।
हेमकुंड साहिब गुरुद्वारा इस वर्ष 25 मई को श्रद्धालुओं के लिए खोला गया था। पूरे यात्रा सीजन के दौरान यहां अभूतपूर्व श्रद्धालु संख्या दर्ज की गई। इस वर्ष 2.75 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने हेमकुंड साहिब और समीप स्थित लोकपाल लक्ष्मण मंदिर के दर्शन किए।

पिछले वर्ष की तुलना में यह संख्या काफी अधिक है—2024 में जहां 1.83 लाख श्रद्धालुओं ने दर्शन किए थे, वहीं इस बार यात्रियों की संख्या में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है। अधिकारियों के अनुसार, इस बार तीर्थ यात्रियों की बढ़ोतरी का कारण बेहतर सड़क कनेक्टिविटी, अनुकूल मौसम और सुविधाजनक यात्रा व्यवस्था रहा।
सीएम धामी ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर कुछ इस प्रकार लिखा-
“जो बोले सो निहाल… सत श्री अकाल…!”
अनेक श्रद्धालुओं की आस्था व श्रद्धा के प्रतीक श्री हेमकुंड साहिब जी एवं लोकपाल लक्ष्मण मंदिर के कपाट आज पूर्ण विधि-विधान के साथ शीतकाल हेतु बंद कर दिए गए हैं।
इस वर्ष देश-विदेश से आए श्रद्धालुओं ने पवित्र दरबार में मत्था टेककर आशीर्वाद प्राप्त किया।
वाहे गुरु जी की कृपा व आशीष आप सभी पर सदैव बना रहे, ऐसी प्रार्थना है।”
बता दें, शीतकालीन बर्फबारी के कारण अब यह क्षेत्र पूरी तरह से दुर्गम हो जाएगा और दोनों तीर्थस्थल अगले यात्रा सत्र, मई 2026 में दोबारा खोले जाएंगे।





