मुकेश अंबानी ने बद्रीनाथ-केदारनाथ में किए दर्शन, दिया 10 करोड़ रुपये का दान

0
28

मुकेश अंबानी ने बद्रीनाथ व केदारनाथ में किए दर्शन, दिया 10 करोड़ रुपये का दान।

CHAMOLI: रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने बद्रीनाथ-केदारनाथ में दर्शन किए 10 करोड़ रुपये का दान दिया। अंबानी ने शुक्रवार को उत्तराखंड के पवित्र धाम बद्रीनाथ और केदारनाथ में दर्शन किए और 10 करोड़ रुपये की धनराशि  दान स्वरूप दी।

प्रसिद्ध उद्योगपति अंबानी शुक्रवार सुबह अपने निजी विमान से देहरादून पहुंचे, जहां उनका पारंपरिक स्वागत किया गया। इसके बाद वे बद्रीनाथ धाम के लिए रवाना हुए और वहां वेद मंत्रों के उच्चारण के बीच विशेष पूजा-अर्चना की। बाद में उन्होंने केदारनाथ धाम जाकर भगवान शिव के दर्शन किए।

उनके दौरे के दौरान सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए थे। बद्रीनाथ नगर में उनके आवागमन के समय कुछ समय के लिए यातायात भी रोका गया।

बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) के अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी ने बताया कि अंबानी ने पहले बद्रीनाथ धाम में पूजा-अर्चना की और उसके बाद दोपहर तक केदारनाथ पहुंचे। इस दौरान द्विवेदी ने उन्हें राज्य सरकार द्वारा श्रद्धालुओं की सुविधाओं को बेहतर बनाने और चारधाम यात्रा के अनुभव को सुगम करने के लिए किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी।

इस अवसर पर मुकेश अंबानी ने कहा, “मैं पिछले करीब 20 वर्षों से उत्तराखंड आता रहा हूँ। पिछले कुछ वर्षों में जो परिवर्तन हुआ है, वह अत्यंत सराहनीय है। आज जो सुविधाएँ और अवसंरचना यहाँ दिख रही हैं, वे पहले नहीं थीं।”

उन्होंने कहा कि आने वाले वर्षों में चारधाम यात्रा में श्रद्धालुओं की संख्या में उल्लेखनीय वृद्धि होगी क्योंकि राज्य में सुविधाएँ और पहुँच दोनों में काफी सुधार हुआ है। साथ ही उन्होंने रिलायंस इंडस्ट्रीज की ओर से चारधाम के संरक्षण और उत्तराखंड के प्राकृतिक वातावरण के संरक्षण में हरसंभव सहयोग देने का आश्वासन दिया।

बद्रीनाथ में अंबानी ने देवी लक्ष्मी और घण्टाकर्ण के भी दर्शन किए।

गौरतलब है कि अंबानी परिवार पिछले कई वर्षों से बद्रीनाथ और केदारनाथ के नियमित दर्शन के लिए आता रहा है और दोनों धामों के सौंदर्यीकरण एवं बुनियादी ढाँचे के विकास में भी सहयोग देता रहा है।

बता दें, केदारनाथ धाम के कपाट 23 अक्टूबर को और बद्रीनाथ धाम के कपाट 25 नवंबर को शीतकाल के लिए बंद हो जाएंगे, जिसके साथ इस वर्ष की चारधाम यात्रा संपन्न हो जाएगी।