UKSSSC Paper Leak Case:  सरकार ने परीक्षा रद्द कर दोबारा कराने के दिए आदेश

0
43

पेपर लीक विवाद के बाद यूकेएसएसएससी की स्नातक स्तर परीक्षा रद्द

मुख्यमंत्री धामी ने दिए तीन माह में पुनः परीक्षा के निर्देश

देहरादून: उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) ने 21 सितंबर को आयोजित की गई विवादित स्नातक स्तर भर्ती परीक्षा को पेपर लीक की शिकायतों के बाद रद्द कर दिया है। यह निर्णय मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर लिया गया, जिन्होंने उत्तराखंड हाईकोर्ट के पूर्व न्यायाधीश न्यायमूर्ति जे.सी. ध्यानी की अध्यक्षता वाली एक सदस्यीय जांच आयोग की अंतरिम रिपोर्ट के आधार पर परीक्षा निरस्त करने के आदेश दिए।

यह परीक्षा राज्य के सभी जिलों में आयोजित की गई थी। परीक्षा के दौरान ही इसके कुछ प्रश्नपत्रों के स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर वायरल हो गए थे, जिसके बाद छात्र संगठनों और बेरोजगार युवा मंचों ने परीक्षा रद्द करने और सीबीआई जांच की मांग को लेकर विरोध शुरू कर दिया था।

शुरुआत में राज्य सरकार ने परीक्षा की पवित्रता पर सवालों को खारिज कर दिया था, लेकिन 29 सितंबर को एक अप्रत्याशित कदम उठाते हुए मुख्यमंत्री धामी स्वयं उत्तराखंड बेरोजगार संघ (UBS) के आंदोलन स्थल पर पहुंचे और सीबीआई जांचन्यायिक आयोग गठन की घोषणा की।

इसके बाद न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) जे.सी. ध्यानी की अध्यक्षता वाले आयोग की अंतरिम रिपोर्ट प्राप्त होने पर मुख्यमंत्री ने शनिवार को परीक्षा निरस्त करने के आदेश दिए और आयोग को निर्देशित किया कि तीन माह के भीतर पुनः परीक्षा आयोजित की जाए।