मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से श्री बद्री-केदार मंदिर समिति (बीकेटीसी) के अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी ने देहरादून स्थित कैम्प कार्यालय में शिष्टाचार भेंट की।
चारधाम कार्यों पर हुई चर्चा।
देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से शनिवार को मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय में श्री बद्री-केदार मंदिर समिति (बीकेटीसी) के अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी ने शिष्टाचार भेंट की।
भेंट के दौरान द्विवेदी ने मुख्यमंत्री को बद्रीनाथ और केदारनाथ धाम में चल रहे विभिन्न कार्यों की जानकारी दी। उन्होंने श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या, सुविधाओं के सुदृढ़ीकरण और यात्रा व्यवस्था से संबंधित विषयों पर विस्तार से चर्चा की। मुख्यमंत्री ने समिति द्वारा तीर्थयात्रियों की सुविधा के लिए किए जा रहे प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि राज्य सरकार चारधाम यात्रा को और अधिक सुगम एवं व्यवस्थित बनाने के लिए निरंतर कार्य कर रही है।
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में केदारनाथ और बद्रीनाथ धामों के पुनर्निर्माण व मास्टर प्लान कार्यों को तीव्र गति से आगे बढ़ाया जा रहा है। उन्होंने समिति को सरकार की ओर से हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया।





