UTTARAKHAND NEWS: मुख्यमंत्री ने सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर अर्पित की श्रद्धांजलि

0
75

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर अर्पित की श्रद्धांजलि, बताया अखंड भारत का शिल्पकार

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर मुख्यमंत्री आवास में उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि सरदार पटेल ने अपने अदम्य साहस, दूरदर्शिता और दृढ़ नेतृत्व से देश की अनेक रियासतों को एक सूत्र में पिरोकर अखंड भारत के निर्माण का मार्ग प्रशस्त किया

मुख्यमंत्री ने कहा कि सरदार पटेल का जीवन राष्ट्रसेवा और एकता के प्रति समर्पण का प्रतीक रहा है। भारत की एकता, अखंडता और संप्रभुता के लिए उनके योगदान को देश सदैव कृतज्ञ भाव से याद करता रहेगा। उन्होंने कहा कि सरदार पटेल का राष्ट्रनिष्ठ दृष्टिकोण और अटूट संकल्प आज भी हम सभी को विकसित भारत के निर्माण के लिए प्रेरित करता है।